अमृतसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, RPG सहित दो आतंकी गिरफ्तार; पुलिस इमारत को उड़ाने की थी साजिश

Punjab

अमृतसर: अमृतसर (देहात) पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी वारदात को अंजाम देने से पहले ही साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) बरामद हुआ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी दिवाली के बाद किसी पुलिस इमारत को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महकदीप सिंह उर्फ महक और आदित्य उर्फ अधी के रूप में हुई है।

एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में एक और आरोपी हरप्रीत सिंह को फिरोजपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा। उसके कब्जे से जेल के अंदर से मोबाइल फोन भी बरामद किया जा चुका है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थे और उसी के निर्देश पर यह हथियारों की खेप मंगवाई गई थी। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई अहम खुलासे होंगे।

इस संबंध में थाना घरिंडा में मामला दर्ज कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी अमृतसर (देहात) पुलिस तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह ग्रेनेड बरामद कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *