तरन तारन- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार की जनहितैषी और विकासमुखी नीतियों के कारण आम आदमी पार्टी तरन तारन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करेगी और विपक्ष की जमानतें जब्त होंगी। उन्होंने नामांकन दाखिल करने के लिए आयोजित रोड शो के दौरान कहा कि वे पार्टी प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू के लिए व्यक्तिगत रूप से वोट मांगेंगे, क्योंकि राज्य सरकार ने जनकल्याण और समग्र विकास के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाये हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता इन नीतियों के आधार पर पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनायेगी।
मुख्यमंत्री ने विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए राज्य के संसाधनों को लूटा। पंजाब जब बेरोज़गारी, ब्रेन ड्रेन, भ्रष्टाचार जैसी चुनौतियों से जूझ रहा था, तब ये नेता अवैध रूप से पैसा कमाने में लगे थे। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने जनता और राज्य की कीमत पर अपने महल और साम्राज्य खड़े किये। उन्होंने कहा कि जनता का एक-एक पैसा लूटने वालों को जवाबदेह ठहराया जायेगा। सरकार सभी भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों पर कड़े कानूनी कदम उठायेगी।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और अकाली दल पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने राजनीतिक हितों के लिए राज्य में गैंगस्टरों को संरक्षण दिया। उन्होंने कहा कि ये गैंगस्टर पनपे नहीं है, बल्कि पहले की सरकारों ने इन युवाओं को बंदूकें थमाकर अपने मकसद के लिए इस्तेमाल किया। पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर बादल के किसान होने के दावे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह बतायें कि कुछ एकड़ ज़मीन से ट्रांसपोर्ट कारोबार और विशाल होटल कैसे खड़े कर दिये। उन्होंने आरोप लगाया कि अकालियों ने नशीले पदार्थों के कारोबार को बढ़ावा देकर पंजाब की पीढ़ियों को बर्बाद किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी नेता युवाओं की तबाही के लिए जिम्मेदार ‘जनरैल’ हैं, उनके खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जायेगी। ऐसे कई नेताओं को जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि ये नेता सरकारी गाड़ियों में भी नशा बेचते थे, और अब उन्हें अपने अपराधों का दंड भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि जब ऐसे अकाली नेता गिरफ्तार किये गये, तो कांग्रेस और अकाली नेताओं का अपवित्र गठबंधन उजागर हुआ क्योंकि वे मानवाधिकारों के नाम पर उन्हें विशेष सुविधायें देने की मांग करने लगे। मान ने कहा कि पूर्व सरकारों ने तरन तारन जैसे क्षेत्रों के विकास की कभी फिक्र नहीं की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर निर्णय आम आदमी के हित में ले रही है। win
