जालंधर: पंजाब नैशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, जालंधर के बैनर तले बाढ़ पीड़ित लोगों की सहायता हेतु बैंक के अधिकारियों के योगदान से एकत्रित हुई राशि में से विभिन्न क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाई गई। इसी कड़ी में एसोसिएशन के सर्कल प्रधान राजेश कृच, सचिव मुनीश कुमार ने मंडल प्रमुख अमित दत्ता व उप मंडल प्रमुख राजीव वर्मा के साथ आज जिलाधीश डॉ हिमांशु अग्रवाल को दो लाख ग्यारह हजार रुपए का ड्राफ्ट राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए “रंगला पंजाब फंड” हेतु प्रदान किया।
डॉ हिमांशु अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि समय समय पर समाज के उत्थान के लिए बैंक कर्मी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है। बैंक कर्मियों से प्रेरणा लेकर और लोगों को भी यथासंभव योगदान देना चाहिए।
