फगवाड़ा में तेज रफ्तार इनोवा ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंटा; इनोवा के उड़े परखच्चे

Punjab

फगवाड़ा: फगवाड़ा के गांव रावलपिंडी के नजदीक वीरवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों के घायल होने की खबर है। हादसा एक तेज रफ्तार इनोवा कार, भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक बाइक के बीच हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंट गया और इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार, भूसे से भरी ट्रॉली लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक को सामने से आ रही एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इसी दौरान एक बाइक सवार भी इनकी चपेट में आकर घायल हो गया।

हादसे में घायल ट्रैक्टर चालक की पहचान गांव पलपोता निवासी अमनदीप के रूप में हुई है, जिसके सिर पर गंभीर चोट लगी है। जबकि कार में सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और बाइक सवार को भी चोटें आई हैं।

थाना रावलपिंडी के एसएचओ मेजर सिंह ने बताया कि उन्हें रात को रावलपिंडी अड्डे के पास वाहनों की टक्कर की सूचना मिली थी। पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचने पर पता चला कि इनोवा कार, ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की टक्कर हुई थी।

एसएचओ मेजर सिंह ने बताया कि कार में तीन युवक सवार थे। पुलिस ने तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल फगवाड़ा भेजा। हालांकि, कार सवार युवक सिविल अस्पताल की बजाय किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए चले गए और वे अभी तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं। पुलिस टीम हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *