राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू से मिले सीएम भगवंत मान, शहीदी पर्व समागम में शामिल होने का दिया न्योता

Punjab

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू से आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुलाकात की। मुलाकात के दाैरान सीएम मान ने उन्हें श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी पर्व समागम में शामिल होने का न्योता दिया। इस मुलाकात के बारे में मुख्यमंत्री मान ने कहा कि हमने राष्ट्रपति को कहा कि 18 नवंबर से 25 नवंबर तक कोई भी दिन अपने शेड्यूल मुताबिक देख लें। जो भी दिन वह तय करेंगी, पंजाब सरकार उनका स्वागत करेगी। दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति भवन में सीएम मान राष्ट्रपति से मुलाकात की।

पंजाब सरकार की ओर से देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी इस ऐतिहासिक समागम के लिए आमंत्रण भेजा गया है। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के लिए न्योता देने पंजाब के मंत्री विभिन्न राज्यों के दौरे पर हैं।

इसी कड़ी में वीरवार को पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल चीमा, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारूचक्क भुवनेश्वर पहुंचे जबकि उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा व कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां गोवा पहुंचे। इन सभी मंत्रियों ने ओडिशा व गोवा के सीएम को समारोह में शिरकत करने का आमंत्रण दिया। मंत्री चीमा और कटारूचक्क ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से भेंट की जबकि मंत्री अरोड़ा व खुड्डियां ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की थी। आज की मुलाकात के बारे में सीएम मान ने कहा कि वैसे तो वह काफी धार्मिक ख्यालों की हैं। उन्हें इस बारे में पता है। इससे पहले जब वह पंजाब में आई थीं, उस समय उन्होंने लगभग दो घंटे दरबार साहिब में बिताए थे, जिसमें लंगर ग्रहण किया था और कीर्तन सुना था। पूरे देश के राज्यों के सीएम और पूरी दुनिया में बसते पंजाबी को खुला न्योता दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *