जसमीत हत्याकांड की जग्गू भगवानपुरिया गैंग ने ली जिम्मेदारी; कहा- कॉलेज प्रधानी का बदला लिया

Punjab

बटाला: पंजाब के बटाला में रविवार को हुए जसमीत सिंह हत्याकांड की जिम्मेदारी कुख्यात जग्गू भगवानपुरिया गैंग ने ली है। गैंग ने इस संबंध में एक सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर दावा किया है कि यह हत्या कॉलेज चुनाव की रंजिश के चलते की गई है।

बता दें कि बटाला के मान नगर निवासी जसमीत सिंह (40) की रविवार (2 नवंबर) शाम 6 बजे डेरा बाबा नानक रोड पर दाना मंडी के पास हत्या कर दी गई थी। इस पूरी वारदात को 4 बाइक सवारों ने अंजाम दिया, जिन्होंने जसमीत सिंह पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।

भगवानपुरिया गैंग द्वारा की गई पोस्ट में लिखा है कि बटाला के बेरिंग कॉलेज में जसमीत ने मना करने के बावजूद स्टूडेंट प्रेसिडेंट का चुनाव लड़ा था। गैंग ने आरोप लगाया कि “वह (जसमीत) घनश्यामपुरिया गैंग के दम पर प्रधान बन रहा था” और उसने “हमारे भाई जुगराज का चुनाव में नुकसान करवाया था।”

इस कत्ल की जिम्मेदारी वाली पोस्ट में हरविंदर दोधी, दीपा USA और अमन घोटावाला ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। ये सभी जग्गू भगवानपुरिया गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं। वायरल मैसेज में गैंग ने मृतक जसमीत सिंह को ‘दीप चीमा’ बताते हुए इसे पुरानी रंजिश का परिणाम बताया है।

पोस्ट में दावा किया गया है कि जसमीत सिंह उनके विरोधी गैंग ‘गोपी बकरी’ के लिए काम करता था और उसने ही उनके समर्थक जुगराज को कॉलेज चुनाव में नुकसान पहुंचाया था।

गैंग ने अपनी पोस्ट में खुलेआम धमकी भी दी है। पोस्ट में लिखा है: “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह। 2 नवंबर 2025 को बटाला में जो दीप चीमा का कत्ल हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं हैरी छेतिया, केशव शिवाला और अमृत दालम लेते हैं। …आज इसे इसकी सजा मिल गई है और बाकी प्रधान भी तैयार रहें। सरोपे उन्हें भी पड़ेंगे।”

पोस्ट में आगे चेतावनी दी गई, “हमने पहले भी कहा था कि मारकर सबका कसूर बताया जाएगा। जो भी हमारी एंटी-गैंग की मदद करेगा, उसका यही हाल होगा। बाकी हमारे जग्गू वीर का फोन चले या न चले, काम ऐसे ही होते रहेंगे। बाकी तैयारी रखो, पता नहीं किसकी मौत कहां आ जाए। वेट एंड वॉच… चैंबर में अगली गोली किसके नाम की है, ये एक सरप्राइज ही रहेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *