चंडीगढ़ में सुखना लेक के पैदल ट्रैक पर दौड़ा दी कार, लोगों में हड़कंप, पुलिस ने घेरकर पकड़ा

Punjab

चंडीगढ़: चंडीगढ़ की मशहूर सुखना लेक पर गुरुवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सैर के लिए बने पैदल ट्रैक पर एक युवक ने अपनी कार दौड़ा दी। हैरान करने वाली बात यह थी कि कार में उसकी पत्नी और बच्चे भी सवार थे। ‘नो व्हीकल जोन’ में अचानक कार देखकर टहल रहे लोगों में भगदड़ मच गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया।

चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक, यह घटना 6 नवंबर (गुरुवार) शाम करीब 7 बजे की है। उस वक्त सुखना लेक के किनारे बने पैदल ट्रैक पर काफी संख्या में लोग टहल रहे थे। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार अचानक उस पर दौड़ने लगी। यह देख पैदल चल रहे लोगों में हड़कंप मच गया और वे हादसे से बचने के लिए दौड़कर किनारे हो गए।

इसके बाद लोगों ने जोर-जोर से शोर मचाया कि यह ट्रैक गाड़ी चलाने के लिए नहीं है। मगर, उस वक्त कार के शीशे बंद थे, जिस वजह से कार चलाने वाले ने किसी की आवाज नहीं सुनी और कार दौड़ाता रहा। हालांकि, लोगों का शोर पास में ही मौजूद लेक पुलिस चौकी के मुलाजिमों ने सुन लिया।

शोर सुनते ही पुलिसकर्मी दौड़कर आए और ट्रैक पर आगे खड़े हो गए। उन्होंने इशारा कर कार रुकवाई। जब कार सवार से इस लापरवाही का कारण पूछा गया, तो उसने कहा कि वह बाहर से घूमने आया है और उसे नहीं पता था कि यहां कार चलाने की इजाजत नहीं है। पुलिस ने बताया कि वह लेक के बैक साइड पर ट्रकों के लिए खोले गए रास्ते से पैदल ट्रैक पर घुस गया था।

इसके बाद पुलिस ने कार चालक का चालान काटा और उसे वापस भेजकर ट्रैक से बाहर निकलवाया। हालांकि पुलिस ने कार वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इतना जरूर कहा गया है कि उसे सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा ऐसा किया तो उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया जा सकता है।

गौरतलब है कि सुखना लेक का यह किनारा एक ‘नो व्हीकल जोन’ है, जहां सिर्फ पैदल ही चला जा सकता है। शाम के वक्त लोग यहां बेफिक्री से घूमते हैं, लेकिन कार सवार की इस हरकत से कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *