चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद राजा अमरिंदर सिंह वड़िंग को गैंगस्टर गोपी लाहौरिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए खुली धमकी दी है। पोस्ट में लाहौरिया ने लिखा कि “सिक्योरिटी के बीच बैठकर बातें करना आसान है, एक बार सिक्योरिटी दूर रख के देख, पता चल जाएगा क्या होता है।” इस धमकी के बाद वड़िंग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए सिरे से चर्चा तेज़ हो गई है।
दरअसल, तरनतारन में कुछ दिन पहले प्रचार के दौरान राजा वड़िंग ने कहा था- फैसला कर लें कि अगला पंजाब हमने कैसा बनाना है। अगर बंदूक, टकुए और फिरौती वालों का पंजाब बनाना है, तो तरनतारन के लोग इसका फैसला कर लें। फिर तो उन्होंने बिल्कुल सही उम्मीदवार उतारा है। राजा वड़िंग ने बयान दिया था कि “क्या अब टेलीफोन पर गैंगस्टर अपना काम कराएगा?” और गैंगस्टरों के परिजनों पर भी सख़्त कानूनी कार्रवाई की बात कही थी। इसी क्रम में पहले हरविंदर रिंदा (जो पाकिस्तान से ऑपरेट करने की बात कही जाती है) ने वड़िंग और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। अब गोपी लाहौरिया की धमकी सामने आई है।
तेरा खून काला है
गोपी लाहौरिया ने पोस्ट में लिखा है कि तेरा तो खून भी काला हो गया है। 2- 4 वोट के लिए जात पात के बयान दे रहा है। किसी की मां कभी गैंगस्टर पैदा नहीं करती। गंदी राजनीति उन्हें गैंगस्टर बना देती है। अगर सिस्टम अच्छा हो तो हमें घर न छोड़ना पड़े। हमें इंडिया लाने की बात कर रहा है। अपनी सिक्योरिटी किनारे करके देख ले। तुझे भी पता लग जाएगा।
गैंगस्टरों के परिवार पर पर्चा दर्ज करेगे
वड़िंग ने यह भी कहा था पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने पर गैंगस्टर वाद को खत्म कर देंगे। जो गैंगस्टर विदेश में बैठे हैं उनके परिवारों पर यहां पर्चा दर्ज किया जाएगा और उन्हें भी पकड़ कर जेल में रखा जाएगा। विदेश में बैठे गैंगस्टर उसके बाद ही ठीक रहेंगे।
पहले विदेशी नंबर से आ चुकी है वडिंग को धमकी
कांग्रेस के सीनियर नेता राजबीर सिंह भुल्लर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उन्हें 31 अक्तूबर को विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई। उसमें कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। भुल्लर ने आगे बताया- उसके बाद दिन में एक वॉयस मैसेज आया। जिसमें कहा गया कि राजा वड़िंग और उसके परिवार को तो खत्म करना ही है। उसके साथ अब राजबीर भुल्लर को भी नहीं छोड़ेगा। जिसके बाद भुल्लर ने तरनतारन के एसएसपी को मामले की शिकायत दी।
