दक्षिण भारत में पंजाब का डंका: हैदराबाद और चेन्नई के दिग्गजों ने निवेश में दिखाई गहरी रुचि

Punjab

चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा आयोजित ‘प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट 2026’ की तैयारियों के तहत दक्षिण भारत में किए गए रोडशोज़ को जबरदस्त सफलता मिली है। कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में पंजाब के प्रतिनिधिमंडल ने हैदराबाद और चेन्नई में उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ मैराथन बैठकें कीं। इन बैठकों में एयरोस्पेस, रक्षा, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और हेल्थकेयर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में पंजाब में निवेश की अपार संभावनाएं तलाशी गईं। हैदराबाद में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), ब्रह्मॉस एयरोस्पेस और रामकी ग्रुप जैसी कंपनियों ने पंजाब के एमएसएमई (MSME) सेक्टर के साथ जुड़ने में रुचि दिखाई।

चेन्नई रोडशो के दौरान भी पंजाब की उद्योग-समर्थक नीतियों की जमकर सराहना हुई। मुरुगप्पा ग्रुप, हतसुन एग्रो और गरुड़ एयरोस्पेस जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने पंजाब के पारदर्शी शासन मॉडल और कुशल वर्कफोर्स की तारीफ की। कई कंपनियों ने मोहाली को उत्तर भारत का अगला आईटी हब और “अगला गुरुग्राम” बताते हुए वहां अपने डेटा सेंटर और डिजिटल उद्यम स्थापित करने में रुचि दिखाई। मंत्री संजीव अरोड़ा ने उद्योगपतियों को बताया कि ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ में पंजाब ‘टॉप अचीवर’ है और राज्य में निवेश के लिए माहौल पूरी तरह अनुकूल है। उन्होंने ‘राइट टू बिज़नेस एक्ट’ के तहत त्वरित मंजूरी देने की सरकारी प्रतिबद्धता को भी दोहराया। इस दौरे की सफलता के बाद अब पंजाब सरकार अगले चरण के निवेश संवाद की तैयारियों में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *