चंडीगढ़: पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा छेड़े गए ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अभियान के 280वें दिन पुलिस ने राज्य भर में 251 स्थानों पर छापेमारी कर 81 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने 60 नई एफआईआर दर्ज की हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अब तक इस मुहिम के तहत कुल 39,443 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। ताजा छापेमारी में 2.2 किलो हेरोइन, 6 किलो भुक्की और ड्रग मनी बरामद की गई है।
राज्य सरकार ने नशे के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति (एनफोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन) अपनाई है। इस ऑपरेशन में 57 राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में 800 से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। पुलिस ने न केवल तस्करों को पकड़ा बल्कि ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत 22 लोगों को इलाज और पुनर्वास के लिए भी तैयार किया। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता वाली कैबिनेट सब-कमेटी इस पूरे अभियान की निगरानी कर रही है, ताकि पुलिस कमिश्नर और एसएसपी स्तर के अधिकारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करें।
