चंडीगढ़/अमृतसर: पंजाब को सुरक्षित बनाने की मुहिम के तहत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पांच आधुनिक पिस्तौल बरामद हुए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संदीप सिंह तरनतारन के गांव खालड़ा का निवासी है। उसके पास से चार .30 बोर और एक 9 एमएम की पिस्तौल मिली है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही उसकी बुलेट मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।
डीजीपी ने खुलासे में बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी अपने साथी सैफ़ली सिंह के साथ मिलकर काम करता था। सैफ़ली सिंह ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी करता था और पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर ये खेप पंजाब के गैंगस्टरों तक पहुंचाई जाती थी। पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि सीमावर्ती गांव खालड़ा के पास हथियारों की बड़ी खेप पहुंची है, जिसके बाद सीआई अमृतसर ने जाल बिछाकर आरोपी को उस समय दबोच लिया जब वह हथियारों की डिलीवरी देने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर में मामला दर्ज कर लिया है और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
