‘ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा, दवाइयों से चल रहा दिल’, पंजाबी सिंगर जवंदा की हालत बेहद नाजुक

Punjab

चंडीगढ़- सड़क हादसे का शिकार हुए पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की तबीयत लगातार गंभीर बनी हुई है। ताजा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उन्हें इलाज के सातवें दिन भी लाइफ-सपोर्ट (वेंटिलेटर) पर रखा गया है। तांकि उनका दिल धड़कता रहे। डॉक्टर्स ने बताया है कि जवंदा को सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं, जिससे उनका शारीरिक संतुलन और अन्य अंगों का कामकाज प्रभावित हुआ है।

अस्पताल की ओर से अब तक कुल छह मेडिकल बुलेटिन जारी किए जा चुके हैं। डाक्टरों का कहना है कि उनके शरीर का कोई और अंग सही से काम नहीं कर रहा। हालांकि उनके लिए दुआ और अरदास करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है, लेकिन डॉक्टरों के पास अब ज्यादा इलाज के विकल्प नहीं बचे हैं। उनकी हालत बहुत नाज़ुक बनी हुई है। उनके शरीर में ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है। रीढ़ की MRI में गर्दन-पीठ में गहरी चोटें मिलीं। हाथ-पैरों में कमजोरी है। डॉक्टरों ने कहा, लंबे समय तक वेंटिलेटर पर रहना पड़ सकता है।

डाक्टरों का कहना है कि वह क्रिटिकल केयर और न्यूरोसाइंस टीम की निगरानी में लाइफ सपोर्ट पर हैं। ब्रेन की हालत गंभीर बनी हुई है। कोई बड़ा सुधार नहीं दिखा। न्यूरोलॉजिकल स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है। दिल के सही काम के लिए दवाइयां दी जा रही हैं। डॉक्टरों ने कहा- फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है।

हादसे के बाद राजवीर के स्वास्थ्य के लिये देशभर के गुरुद्वारों में अरदास हो रही है। गुरुवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, उनके परिवार के सदस्य व कई कांग्रेसी नेता और स्थानीय प्रतिनिधि फोर्टिस अस्पताल पहुँचकर कलाकार की तंदुरुस्ती के लिये दुआएं कीं और परिजनों से मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *