अमृतसर: अमृतसर के गांव महावा का रहने वाला एक नौजवान हरमनदीप सिंह पिछले 72 दिनों से इटली में रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता है। साल 2019 में रोजगार के लिए इटली गए हरमनदीप का परिवार अब अपने बेटे की सलामती को लेकर बेहद चिंतित है और उन्होंने भारत सरकार से मदद की अपील की है।
परिवार के सदस्यों के अनुसार, हरमनदीप सिंह इटली के लातिना जिले में एक डेयरी फार्म में काम करता था। उसके पिता काबल सिंह ने नम आंखों से बताया कि उनके बेटे को आखिरी बार 22 जुलाई, 2025 को देखा गया था, और तब से उसका कोई अता-पता नहीं है।
पिता काबल सिंह ने आरोप लगाया है कि जिस कंपनी में हरमनदीप काम करता था, वह कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे रही है। उन्होंने कहा, “कंपनी हमें यह तक नहीं बता रही है कि हरमनदीप को आखिरी बार कहां भेजा गया था या वह कहां गया। हम लगातार फोन कर रहे हैं लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है।”
इस मामले को लेकर परेशान परिवार ने अब भारत सरकार और इटली में स्थित भारतीय दूतावास से गुहार लगाई है। उन्होंने अपील की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और इतालवी पुलिस व प्रशासन पर हरमनदीप की तलाश तेज करने के लिए दबाव डालें।
