जालंधर: जालंधर के भोगपुर के निकट गांव सिंहपुर में शनिवार देर रात एक शराब के ठेके के बाहर दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है कि मौतें किसी अज्ञात वाहन से हुए हादसे का नतीजा हैं या फिर नशीले पदार्थों के ओवरडोज का। भोगपुर थाना पुलिस ने इस मामले में आज FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना शनिवार देर रात करीब 1:30 बजे गांव सिंहपुर स्थित शराब के ठेके के सामने हुई। मृतकों की पहचान गुरसेवक सिंह (35) निवासी कोटली, होशियारपुर, और नवदीप सिंह (30) निवासी काला संघियां, कपूरथला के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक अपने तीसरे साथी जगजीत सिंह उर्फ शाका के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर ठेके पर पहुंचे थे। स्थानीय लोगों ने जब गुरसेवक और नवदीप को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा तो 108 एम्बुलेंस को सूचित किया, लेकिन सरकारी अस्पताल काला बकरा पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
जांच में सामने आया है कि तीनों युवक होशियारपुर के बुल्लोवाल स्थित एक नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती थे और 3 अक्टूबर को वहां से भाग निकले थे। ठेके पर काम करने वाला कर्मचारी सुखबीर सिंह भी उन्हें नशा छुड़ाओ केंद्र से ही जानता था। सुखबीर ने पुलिस को बताया कि तीनों नशे की हालत में उसके पास आए और नींद आने की बात कहकर वहीं बैठ गए। जब उसने बाद में गुरसेवक और नवदीप को उठाने की कोशिश की তো वे नहीं उठे, जिसे देखकर उनका तीसरा साथी जगजीत सिंह मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया।
पूछताछ के दौरान सुखबीर ने एक और बात बताई कि ठेके पर आने से पहले भोगपुर की तरफ जाते समय तीनों किसी अज्ञात वाहन से टकरा गए थे, जिससे दो युवक घायल हो गए थे। SHO कुलबीर सिंह के अनुसार, युवकों की मौत अधिक खून बहने से हुई, जो हादसे की ओर इशारा करता है। हालांकि, पुलिस को एक मृतक की जेब से सिरिंज भी बरामद हुई है, जिससे नशे के ओवरडोज की आशंका भी गहरा गई है। पुलिस अब फरार हुए तीसरे साथी जगजीत सिंह की तलाश कर रही है, जिसकी गिरफ्तारी के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।
