संगरूर: जिले के सुनाम शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना में, बिहार से आए एक गरीब मजदूर परिवार के दो मासूम सगे भाइयों की सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब पूरा परिवार रात में सोया हुआ था। इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं दो मासूम बच्चों की इस तरह हुई मौत से पूरे इलाके में मातम और दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, बिहार के सरोजा रामपुर के रहने वाले विजय पासवान यहां सुनाम में मिस्त्री का काम करके अपने परिवार का पेट पालते थे। शनिवार देर रात जब वह अपने परिवार के साथ सो रहे थे, तभी एक जहरीले सांप ने उनके दो बेटों को डस लिया।
विजय पासवान ने रोते हुए बताया कि वह सब सोए हुए थे। देर रात सांप ने उनके बड़े बेटे 9 वर्षीय आकाश कुमार के कान पर और छोटे बेटे 7 वर्षीय अमन के पेट पर डस लिया। जब उनकी आंख खुली तो उन्होंने बच्चों के पास सांप को रेंगते हुए देखा।
इसके बाद परिवार तुरंत बच्चों को लेकर अस्पताल भागा। एक बच्चे को संगरूर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए पटियाला ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों बच्चों को बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
विजय पासवान ने बताया कि उनके कुल तीन बच्चे थे, जिनमें से अब दो की मौत हो गई है। दोनों मृतक बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते थे, आकाश तीसरी कक्षा में और अमन पहली कक्षा का छात्र था। इस त्रासदी के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बेबस पिता बस यही कह पा रहे थे कि उनके साथ बहुत बुरा हुआ।
