पंजाब में तीन कारें आपस में टकराईं, फौजी की दर्दनाक मौत; स्कूल प्रिंसिपल समेत तीन घायल

Punjab

मुक्तसर: जिले के गांव दोदा में श्री मुक्तसर साहिब-बठिंडा मुख्य मार्ग पर स्थित गोल्डन पैलेस के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक फौजी की मौत हो गई, जबकि एक स्कूल प्रिंसिपल और दो बच्चों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तीन कारों की आपस में हुई जोरदार टक्कर के कारण हुआ। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोदा पुलिस चौकी के एएसआई दलवीर सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रिट्ज कार (PB03 AZ 5635) में सवार फौजी जसप्रीत सिंह (निवासी गांव चुघे, बठिंडा) बठिंडा की तरफ से श्री मुक्तसर साहिब आ रहे थे। जब वह गोल्डन पैलेस के पास पहुंचे तो सामने से आ रही इंडिका कार (PB03 W 4626) से उनकी सीधी टक्कर हो गई। इंडिका कार को इंपीरियल स्कूल, श्री मुक्तसर साहिब की प्रिंसिपल परमिंदर कौर चला रही थीं।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंडिका कार बेकाबू होकर पीछे से आ रही एक जेन कार (PB65 D 1941) से जा टकराई, जिसे अंग्रेज सिंह (निवासी चक्क सरीआं) चला रहे थे।

इस दर्दनाक हादसे में फौजी जसप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी कार में सवार दो बच्चे और दूसरी कार में सवार प्रिंसिपल परमिंदर कौर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल, श्री मुक्तसर साहिब में दाखिल करवाया गया। जेन कार के चालक अंग्रेज सिंह को मामूली चोटें आई हैं।

एएसआई दलवीर सिंह ने बताया कि मृतक फौजी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तीनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मामले की आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *