जालंधर में सड़क पर संग्राम: स्कूटी को साइड लगने पर भिड़े दो गुट, चले लात-घूंसे, बुजुर्ग की पगड़ी उछली; स्थिति तनावपूर्ण

Punjab

जालंधर: शहर के पॉश इलाके लाडोवाली रोड स्थित प्रीत नगर की गली नंबर 2 में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गाड़ी को साइड देने के मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। कहासुनी से शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और बीच सड़क पर जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ चले। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पर झाड़ू से हमला कर दिया और इस दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति की पगड़ी भी उछल गई। पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, एक कार चालक गली से गुजर रहा था, तभी उसकी कार बाहर खड़ी एक स्कूटी से हल्की सी लग गई। इस पर कार चालक ने स्कूटी मालिक से माफी मांग ली। लेकिन इसी बीच स्कूटी मालिक का बेटा घर से बाहर आ गया और कार चालक के साथ बहस करने लगा। बहस इतनी बढ़ी कि हाथापाई शुरू हो गई और उन्होंने कार चालक की टी-शर्ट फाड़ दी।

अपनी टी-शर्ट फटने से गुस्साए कार चालक ने भी फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। दूसरे पक्ष के लोग आते ही गाली-गलौज करने लगे और उन्होंने स्कूटी सवार परिवार पर झाड़ू से हमला बोल दिया। करीब 10 मिनट तक गली में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और हंगामा होता रहा। इस मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग की पगड़ी उछलकर दूर जा गिरी।

फिलहाल, झगड़ा करने वाले दोनों पक्ष, जो कि इसी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं, थाने नहीं पहुंचे हैं। सूचना मिलने तक पुलिस भी मौके पर नहीं आई थी और दोनों गुटों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *