चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के 16वें सत्र की विशेष बैठक के मद्देनजर विधानसभा स्पीकर ने एक अहम अधिसूचना जारी की है। 24 नवंबर 2025 को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित विशेष सत्र चंडीगढ़ के बजाय श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किया जा रहा है। स्पीकर ने आदेश दिया है कि सत्र के दौरान श्री आनंदपुर साहिब स्थित ‘भाई जैता जी यादगार’ के पूरे क्षेत्र को अस्थायी रूप से ‘पंजाब विधानसभा कॉम्प्लेक्स’ (परिसर) माना जाएगा।
इस आदेश का अर्थ है कि सत्र की कार्यवाही के दौरान भाई जैता जी यादगार के मनोनीत क्षेत्र में विधानसभा के सभी नियम, विशेषाधिकार और प्रोटोकॉल सख्ती से लागू होंगे। यह सत्र दोपहर 1.00 बजे शुरू होगा, जिसमें सदन की कार्यवाही पूरी तरह से संसदीय मर्यादाओं के तहत संचालित की जाएगी।
