चंडीगढ़: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की दर्दनाक मौत को लेकर बना सस्पेंस अब खत्म हो गया है। सोशल मीडिया पर उनकी मौत का कारण एक काले रंग की बोलेरो गाड़ी से हुई टक्कर को बताया जा रहा था, लेकिन अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। घटना की जांच कर रहे पंचकूला पुलिस के अधिकारी ने साफ कर दिया है कि राजवीर जवंदा का एक्सीडेंट किसी गाड़ी से नहीं, बल्कि उनकी बाइक के सामने अचानक एक गाय आ जाने से हुआ था।
जांच अधिकारी के अनुसार, राजवीर जवंदा 27 सितंबर को अपने चार दोस्तों के साथ बद्दी से शिमला जा रहे थे। पांचों दोस्त अपनी-अपनी बाइक पर सवार थे। जब वे पिंजौर के पास पहुंचे तो यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने जब मौके पर मौजूद चश्मदीदों से बात की तो उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि बाइक एक गाय से टकराई, जिसके बाद जवंदा सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
जांच अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना स्थल से 100 मीटर से भी कम दूरी पर शौर्य अस्पताल है। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने ही जवंदा को अस्पताल पहुंचाया था। जब बाद में काले रंग की बोलेरो की कहानी सामने आई, तो पुलिस ने चश्मदीदों से दोबारा संपर्क साधा। सभी प्रत्यक्षदर्शियों ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि उस समय वहां कोई काले रंग की बोलेरो गाड़ी मौजूद थी।
गौरतलब है कि 27 सितंबर को हुए इस हादसे में राजवीर जवंदा की गर्दन और दिमाग में गंभीर चोटें आई थीं, जिसके कारण वह बेहोश हो गए थे। उन्हें पिंजौर के नजदीकी अस्पताल से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां 11 दिनों तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद जवंदा ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनके दिमाग में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई थी। अगर उनका दिमाग रिस्पॉन्ड करता तो रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पुलिस के इस खुलासे ने उनकी मौत को लेकर चल रही सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
