पंजाब में दिनदहाड़े ‘फर्जी STF’ की दबिश, पावरकॉम दफ्तर से SDO-JE गनपॉइंट पर किडनैप, 7.20 लाख फिरौती लेकर छोड़ा

Punjab

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने पुलिस अधिकारी बनकर पावरकॉम (PSPCL) के दफ्तर में ही दबिश दे दी और दो वरिष्ठ अधिकारियों को हथियारों के बल पर अगवा कर लिया। चार बदमाशों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए अधिकारियों के परिवारों से लाखों की फिरौती भी वसूल ली।

घटना दाखा स्थित PSPCL दफ्तर की है। जानकारी के मुताबिक, चार बदमाश खुद को एसटीएफ (STF) अधिकारी बताकर दफ्तर में घुसे। उन्होंने वहां मौजूद SDO और JE पर हथियार तान दिए और उन्हें जबरन अपनी गाड़ी में बिठाकर अगवा कर लिया।

अगवा करने के बाद आरोपियों ने दोनों अधिकारियों के परिवारों को फोन कर फिरौती की मांग की। डरे-सहमे अधिकारियों और उनके परिवारों ने कुछ ही मिनटों के भीतर 7.20 लाख रुपए का इंतजाम किया और बदमाशों को सौंप दिया।

फिरौती की रकम मिलने के बाद बदमाश दोनों अधिकारियों को लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर पुरानी चुंगी के पास छोड़कर फरार हो गए।

अधिकारियों के रिहा होते ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। पुलिस ने ‘सेफ सिटी’ प्रोजेक्ट के तहत शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की, जिससे बदमाशों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे।

पुलिस ने जब आरोपियों को ट्रेस करना शुरू किया, तो दो लोगों की लोकेशन पटियाला में मिली। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने पटियाला में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों से उनके बाकी साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने खुद को एसटीएफ अधिकारी बताकर ही यह पूरी वारदात की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *