मानसा: पंजाब के मानसा में शनिवार सुबह एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई, जबकि उनके पिता और भाई जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब एक पिता अपने तीन बच्चों को स्कूटी पर स्कूल छोड़ने जा रहे थे और पंजाब रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें पीछे से कुचल दिया।
हादसे में 8 वर्षीय सीमा रानी और 14 वर्षीय मीना रानी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मानसा के कस्बा झुनीर की रहने वाली थीं। सीमा तीसरी कक्षा में और मीना सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। उनके पिता बिंदर राम और भाई जस्सी (6) गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें सरदूलगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, भाई जस्सी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिता बिंदर राम अपने तीनों बच्चों को स्कूटी पर स्कूल छोड़ने जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही पंजाब रोडवेज की बस (नंबर पीबी 31 पी 9697) ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी बेकाबू हो गई।
टक्कर लगने से स्कूटी चला रहे पिता बिंदर राम छिटक कर दूर जा गिरे, लेकिन सीमा, मीना और जस्सी सड़क पर ही गिर पड़े। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, बस दोनों बेटियों सीमा और मीना को कुचलती हुई निकल गई। भाई जस्सी भी बस की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। दूर गिरने के कारण पिता बिंदर राम कुचलने से तो बच गए, लेकिन उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी केवल सिंह ने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया और दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह बस मानसा से सरदूलगढ़ जा रही थी। आरोपी बस ड्राइवर रणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और बस को कब्जे में ले लिया गया है। परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। लोगों ने आरोप लगाया कि सुबह के समय रोडवेज बसों की रफ्तार काफी तेज होती है, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
