जालंधर: जालंधर कोर्ट परिसर में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक लूट के आरोपी ने जज के सामने ही अपनी महिला वकील को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना अदालत की कार्यवाही के दौरान घटी। महिला वकील अपने क्लाइंट (आरोपी) को धीमा बोलने और शांत रहने के लिए कह रही थीं, जिससे आरोपी गुस्से में आ गया।
इस अप्रत्याशित घटना के बाद कोर्ट रूम में हंगामा खड़ा हो गया। इससे पहले कि आरोपी भाग पाता, मौके पर मौजूद अन्य वकीलों ने उसे तुरंत काबू कर लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए फौरन थाना बारादरी की पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
पीड़ित महिला वकील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी शुभम कुमार (निवासी किशनपुरा) उनका क्लाइंट है और वह उसे पेशी के लिए अदालत में लाई थीं। जब वे जज के सामने पहुंचे, तो आरोपी जज की तरफ पीठ करके खड़ा हो गया और ऊंची आवाज में जवाब देने लगा।
वकील के मुताबिक, उन्होंने शुभम को शांत रहने और धीमा बोलने के लिए कहा। बस इसी बात पर वह भड़क गया और उसने अचानक उन्हें (महिला वकील को) थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ इतना जोरदार था कि वह अदालत में ही गिर गईं।
थाना बारादरी के प्रभारी रविंदर कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी शुभम कुमार पर मंडी फेंटनगंज में एक दाल व्यापारी से 2.28 लाख रुपए लूटने का आरोप है, जिसका मामला थाना डिवीजन 3 में दर्ज है। शुभम इस लूट के मामले में जमानत पर बाहर था और शुक्रवार को इसी केस की पेशी के लिए अपनी वकील के साथ कोर्ट आया था।
पुलिस ने बताया कि महिला वकील की शिकायत पर आरोपी शुभम कुमार के खिलाफ देर रात थाना बारादरी में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
