चंडीगढ़: चंडीगढ़ में एक एनआरआई द्वारा शौकिया तौर पर जंगली सुअर का शिकार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वन विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस के साथ मिलकर सेक्टर-35 स्थित एनआरआई के घर पर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान घर के फ्रिज से भारी मात्रा में मांस बरामद हुआ है।
विभाग ने मांस के सैंपल लेकर जांच के लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, देहरादून भेज दिए हैं, ताकि यह पुष्टि हो सके कि यह मांस जंगली सुअर का ही है।
आरोपी की पहचान जसप्रीत सिंह घुम्मन के रूप में हुई है, जो अमेरिका में अपने परिवार के साथ रहता है और कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ सेक्टर-35 स्थित अपने घर लौटा था। वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि यह एनआरआई वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में सूचीबद्ध प्रजातियों का शिकार करता है। आरोप है कि उसने हाल ही में पंजाब के किसी जंगल में एक जंगली सूअर का शिकार किया और उसका मांस अपने चंडीगढ़ स्थित घर में ले आया।
छापेमारी के दौरान विभाग की टीम को जसप्रीत सिंह के घर से मांस के अलावा पांच एयरगन, एक पिस्टल, कारतूस और 11 जाल भी बरामद हुए हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी शौकिया तौर पर जंगली जानवरों और पक्षियों का शिकार करता रहा है। विभाग के पास कुछ तस्वीरें भी हैं, जिनमें आरोपी को एयरगन के साथ और कुछ मृत जानवरों व पक्षियों के साथ देखा जा सकता है।
वन विभाग ने आरोपी पर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धाराएं 9, 39, 40, 48-A, 49-B, 50, 51 और 57 के तहत मामला दर्ज कर एनआरआई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी जसप्रीत सिंह घुम्मन को जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बुड़ैल जेल भेज दिया गया।
