DIG भुल्लर केस में बड़ा खुलासा: 55 एकड़ के फार्म हाउस पर SI को रखा था ‘केयरटेकर’, CBI रेड के दिन से सबूतों समेत गायब

Punjab

लुधियाना: रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार पंजाब पुलिस के सस्पेंडेड DIG हरचरण सिंह भुल्लर को लेकर हर रोज नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, भुल्लर ने लुधियाना के मंड शेरियां गांव में बने अपने आलीशान फार्म हाउस पर पंजाब पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर (SI) को बतौर केयरटेकर रखा हुआ था। इतना ही नहीं, फार्म हाउस से सटी भुल्लर की 55 एकड़ जमीन की देखभाल का जिम्मा भी इसी सब-इंस्पेक्टर के पास था।

सूत्रों के मुताबिक, 16 अक्टूबर को जिस दिन चंडीगढ़ में DIG भुल्लर की कोठी पर CBI ने पहली बार रेड की थी, उसी दिन उनके फार्म हाउस से यह ‘केयरटेकर’ सब-इंस्पेक्टर अपना बोरिया बिस्तर बांधकर गायब हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जाते समय वह एक छोटे ट्रक में कुछ सामान भी लोड करके ले गया था। यह सब-इंस्पेक्टर कहां गया, इस बारे में अभी तक किसी को कोई जानकारी नहीं है।

मामले की जांच कर रही CBI की टीम जब 24 अक्टूबर को सर्च करने के लिए फार्म हाउस पहुंची, तो वहां कुछ भी हाथ नहीं लगा। हैरानी की बात यह है कि फार्म हाउस पर लगे सीसीटीवी कैमरे और उनकी डीवीआर (DVR) भी गायब मिली।

CBI टीम ने आशंका जताई है कि यहां से बड़े पैमाने पर सबूत नष्ट किए गए हैं। फिलहाल, उस रहस्यमयी सब-इंस्पेक्टर की तलाश की जा रही है, जिसके हाथ कई अहम राज लग सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *