“जिसका खेत, उसकी रेत”: हरमीत सिंह संधू ने सीएम भगवंत मान के फैसले को बताया क्रांतिकारी, रेत की कीमतों में 35% की गिरावट

Punjab

तरनतारन: तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की ‘जिसका खेत, उसकी रेत’ नीति की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह फैसला मान सरकार की किसान-हितैषी सोच का प्रमाण है, जिसने न केवल किसानों की मुश्किलों को हल किया है बल्कि आम जनता को भी सस्ती रेत मुहैया कराई है।

नीति के कुछ हफ्तों में ही दिखे बड़े नतीजे

संधू ने बताया कि इस योजना के लागू होने के कुछ ही हफ्तों के भीतर राज्य में रेत के दामों में 30 से 35 प्रतिशत तक की भारी कमी दर्ज की गई है। इस पहल ने दोतरफा फायदा पहुँचाया है:

  • बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत: किसानों को अपनी जमीन फिर से खेती योग्य बनाने के लिए अब दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे।

  • सस्ती निर्माण सामग्री: बाजार में रेत की सप्लाई बढ़ने से आम आदमी के लिए घर बनाना सस्ता हो गया है।

नौकरशाही के चंगुल से किसानों को आजादी

मुख्यमंत्री के विजन की प्रशंसा करते हुए हरमीत सिंह संधू ने कहा, “मान साहब ने साबित कर दिया है कि यह जनता की सरकार है। पहले किसानों को अपनी ही जमीन से रेत हटाने के लिए परमिट और NOC के लिए भटकना पड़ता था, लेकिन अब वे बिना किसी अड़चन के अपनी जमीन साफ कर सकते हैं।”

पारदर्शी और ईमानदार शासन का मॉडल

संधू ने जोर देकर कहा कि ‘आप’ सरकार का लक्ष्य सच्चा शासन और तेज कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि मुफ़्त बिजली, विश्वस्तरीय स्कूल और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के बाद अब ‘जिसका खेत, उसकी रेत’ योजना ने पंजाबियों का दिल जीत लिया है।

“तरनतारन उपचुनाव में ‘आप’ को मिलने वाला एक-एक वोट ईमानदार शासन और मजबूत पंजाब के निर्माण के लिए होगा। आइए, हम सब मिलकर भगवंत मान के हाथों को मजबूत करें।” — हरमीत सिंह संधू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *