पंजाब के लोगों ने कांग्रेस और बीजेपी की राजनीति को पूरी तरह से नकारा: मनीष सिसोदिया

Punjab

तरनतारन: आम आदमी पार्टी (आप) ने तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में शानदार और निर्णायक जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर अपनी लोकप्रियता साबित की है। इस जीत पर खुशी जताते हुए ‘आप’ के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कहा कि तरनतारन के लोगों ने विकास-आधारित राजनीति और मुख्यमंत्री भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल के ईमानदार नेतृत्व के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दिया है। सिसोदिया ने पार्टी कार्यालय में मंत्रियों और कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाते हुए कहा कि पंजाब की जनता ने कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल की नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने सत्ता से बाहर होने के बावजूद अहंकारी बयानबाजी की, जिसका जवाब जनता ने ऐतिहासिक जनादेश के साथ दिया है।

चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पंजाब ‘आप’ अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि यह जीत मान सरकार के पिछले साढ़े तीन सालों के कामकाज पर जनता की मुहर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा द्वारा महीनों से किए जा रहे झूठे प्रचार की पोल खुल गई है और उनकी जमानतें जब्त होना यह दर्शाता है कि पंजाबियों ने उन्हें पूरी तरह खारिज कर दिया है। अरोड़ा ने यह भी रेखांकित किया कि जालंधर पश्चिम (दलित बहुल), लुधियाना पश्चिम (शहरी) और अब तरनतारन (पंथक) में मिली जीत यह साबित करती है कि ‘आप’ हर वर्ग और समुदाय की पहली पसंद है। उन्होंने इसे 2027 के चुनावों का ‘सेमीफाइनल’ बताते हुए दावा किया कि फाइनल में भी पार्टी और बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी।

जीत के बाद नवनिर्वाचित विधायक हरमीत सिंह संधू ने ‘आप’ पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष शैरी कलसी के साथ मिलकर एक विशाल ‘धन्यवाद रोड शो’ निकाला। संधू ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह हलके के विकास के लिए दिन-रात काम करेंगे और लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। वहीं, पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने भी इस जीत को कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा बताया। पार्टी ने इस ऐतिहासिक जीत में योगदान देने वाले हर मतदाता और समर्थक का आभार व्यक्त करते हुए ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *