श्री आनंदपुर साहिब: पंजाब सरकार ने ‘मिशन चढ़दी कला’ के तहत बाढ़ और बारिश से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए राहत राशि वितरण प्रक्रिया को तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान के तहत राज्यभर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में 17 करोड़ रुपये से अधिक की मुआवजा राशि बाढ़ पीड़ितों को सौंपी गई। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने गांव जिंदवड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को लगभग 2 करोड़ 26 लाख रुपये का फसल मुआवजा वितरित किया। बैंस ने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब, नंगल और रूपनगर उपमंडलों के सैकड़ों किसानों को राहत राशि प्रदान की गई है, ताकि वे हुए नुकसान से उबर सकें।
राहत वितरण का यह सिलसिला राज्य के अन्य जिलों में भी जारी रहा। अमृतसर के अजनाला क्षेत्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने 1330 किसानों को 5.86 करोड़ रुपये की राशि बांटी। वहीं, कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी, बठिंडा के तलवंडी साबो और मौड़, मोगा के धर्मकोट, फिरोजपुर और फाजिल्का में भी स्थानीय विधायकों ने बाढ़ प्रभावित परिवारों और किसानों को मुआवजे के स्वीकृति पत्र सौंपे। सरकार का दावा है कि पंजाब बाढ़ पीड़ितों को सर्वाधिक मुआवजा देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है, जहां क्षतिग्रस्त घरों के लिए सहायता राशि 6,500 रुपये से बढ़ाकर 40,000 रुपये कर दी गई है।
इसके अलावा, किसानों को फसल नुकसान के लिए प्रति एकड़ 20,000 रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है, जो भारत में अब तक का सबसे अधिक है। सरकार ने पशुधन की हानि पर भी राहत का प्रावधान किया है, जिसमें दुधारू पशुओं के लिए 37,500 रुपये और अन्य पशुओं के लिए अलग-अलग मुआवजा राशि निर्धारित की गई है। सरकार ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि राहत राशि पारदर्शी तरीके से सीधे प्रभावित परिवारों तक पहुंचे, ताकि उनकी आजीविका को फिर से पटरी पर लाया जा सके।
