श्री आनंदपुर साहिब में ‘व्हाइट सिटी’ प्रोजेक्ट की शुरुआत, शहर रंगा सफेद रंग में

Punjab

श्री आनंदपुर साहिब: आध्यात्मिक और ऐतिहासिक नगरी श्री आनंदपुर साहिब की सुंदरता और पवित्रता को नए शिखर पर ले जाने तथा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी जयंती को श्रद्धापूर्वक मनाने के उद्देश्य से आज ‘व्हाइट सिटी’ प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई। इस अवसर पर किला आनंदगढ़ साहिब कार सेवा के बाबा सतनाम सिंह जी ने अरदास की, जबकि पंजाब के शिक्षा मंत्री एवं आनंदपुर साहिब के विधायक हरजोत सिंह बैंस ने स्थानीय बस स्टैंड से शहर को सफेद रंग में रंगने के इस महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट का शुभारंभ स्वयं ब्रश चलाकर किया।

प्रोजेक्ट की दृष्टि पर प्रकाश डालते हुए बैंस ने कहा कि आज हम श्री आनंदपुर साहिब को सुंदरता, शांति और श्रद्धा का प्रतीक बनाने की दिशा में अग्रसर हुए हैं। यह परियोजना हमारी समृद्ध विरासत और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक वचन है, क्योंकि हम हर गली और कोने को स्वच्छ बना रहे हैं और शहर को सफेद रंग में रंग रहे हैं।

सभी समुदायों से मिल रहे समर्थन का उल्लेख करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि लोक-सेवा के भाव से प्रेरित व्यक्तियों ने प्रारंभिक चरण के लिए 20,000 लीटर से अधिक सफेद पेंट का योगदान दिया है। उन्होंने युवाओं और पंचायतों से अपील की कि वे अगले पाँच से सात दिनों में हर गली और हर मोहल्ले को कवर करें। मौजूदा चरण के तहत श्री आनंदपुर साहिब के व्यापक और स्थायी सौंदर्यीकरण को सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *