श्री आनंदपुर साहिब/चंडीगढ़: श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पंजाब सरकार ने संविधान दिवस पर एक अनूठी पहल की। श्री आनंदपुर साहिब में विशेष रूप से तैयार की गई अस्थायी पंजाब विधानसभा में सरकारी स्कूलों के छात्रों का ‘मॉक विधानसभा सत्र’ आयोजित किया गया। सत्र की शुरुआत स्पीकर कुलतार सिंह संधवां की अनुमति से विधानसभा सचिव रामलोक खटाणा ने की। इस दौरान 117 छात्रों ने विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री की भूमिका निभाते हुए सदन की कार्यवाही का संचालन किया। छात्रों ने प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और विधेयकों पर चर्चा कर अपनी राजनीतिक समझ का परिचय दिया।
स्पीकर संधवां ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है क्योंकि हम आने वाली पीढ़ियों को देश चलाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने राजनीति को जीवन का अहम हिस्सा बताया और छात्रों से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। सत्र के दौरान ‘द पंजाब पंचायती राज (संशोधन) विधेयक’ और ‘द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (पंजाब संशोधन) विधेयक’ भी पेश किए गए। स्पीकर ने ‘वोट चोरी’ विषय पर लेख प्रतियोगिता की घोषणा भी की, जिसमें विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। यह अस्थायी विधानसभा 29 नवंबर तक अन्य छात्रों के लिए भी खुली रहेगी।
