अमृतसर: पंजाब पुलिस ने राज्य में शांति भंग करने की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र से दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आकाशदीप सिंह और युवराज सिंह पाकिस्तान स्थित एक हैंडलर के संपर्क में थे और सीमा पार तस्करी मॉड्यूल का हिस्सा थे। पुलिस ने इनके पास से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), दो मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल बरामद की है।
डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल के अनुसार, ये दोनों भाई किसी आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। खुफिया जानकारी के आधार पर स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए उन्हें दबोच लिया। बरामद आईईडी को मौके पर ही फॉरेंसिक टीम ने निष्क्रिय कर दिया। एसएसपी सुहैल कासिम मीर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों और पाकिस्तानी हैंडलर की पहचान करने में जुटी है।
