चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में नशे के खिलाफ जारी पंजाब पुलिस की निर्णायक मुहिम “युद्ध नशों के विरुद्ध” के 256वें दिन भी कार्रवाई लगातार जारी रही। राज्यभर में की गई 286 छापेमारियों के दौरान पुलिस ने 42 एफआईआर दर्ज कर 59 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इस तरह अब तक कुल 36,257 तस्कर गिरफ्त में आ चुके हैं। इन कार्रवाइयों में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 274 ग्राम हेरोइन, 3 किलोग्राम गांजा, 389 नशीली गोलियां और ड्रग मनी बरामद की।
राज्य में नशा उन्मूलन के लिए मुख्यमंत्री मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और एसएसपी को सख्त निर्देश दिए हैं और इस जंग की निगरानी वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में पाँच सदस्यीय कैबिनेट उप-समिति कर रही है। इस ऑपरेशन के दौरान 56 गज़ेटेड अधिकारियों की देखरेख में 800 से अधिक पुलिस कर्मियों की 100 टीमों ने राज्यभर में छापे मारे और 322 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की। राज्य सरकार की तीन-स्तरीय रणनीति — प्रवर्तन, नशा मुक्ति और रोकथाम — के तहत आज पंजाब पुलिस ने अपनी ‘डी-अडिक्शन’ पहल के माध्यम से 35 व्यक्तियों को नशा मुक्ति एवं पुनर्वास उपचार के लिए राज़ी किया।
