जालंधर: जालंधर में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। शहर के व्यस्त दुग्गल ढाबे के पास स्थित अकबर कन्फेक्शनरी में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर करीब 3 लाख रुपये के सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि चोरों ने बिना किसी खौफ के 36 मिनट तक इत्मीनान से इस वारदात को अंजाम दिया और किसी को कानों-कान भनक तक नहीं लगी।
यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि उनकी दुकान में यह चोरी की दूसरी घटना है और पिछली बार शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
घटना रात करीब ढाई बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि पहले बाइक पर दो युवक आते हैं और दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश करते हैं। कुछ ही देर में उनके दो और साथी वहां पहुंच जाते हैं। इसके बाद चारों मिलकर शटर उठाते हैं और बोरियों में सामान भरकर आराम से फरार हो जाते हैं। दुकानदार मोहम्मद सलीम जब सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला।
दुकानदार मोहम्मद सलीम ने बताया कि चोर दुकान से महंगी सिगरेट की कई डिब्बियां और गल्ले में रखी करीब 35 से 40 हजार रुपये की चिल्लर (सिक्के) ले गए। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि पहले हुई चोरी की शिकायत पर अगर पुलिस कार्रवाई करती तो शायद आज यह नौबत न आती।
पास ही स्थित दुग्गल ढाबे के मालिक संजीव और राजीव दुग्गल ने भी इलाके में पुलिस की गश्त पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उनके ढाबे के आसपास पहले भी कई चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है, जिससे दुकानदारों में दहशत का माहौल है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू करने की बात कही है।
