बठिंडा: मालवा क्षेत्र की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हवाई कनेक्टिविटी को बड़ा झटका लगा है। यात्रियों की भारी कमी के चलते बठिंडा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली दो में से एक एयरलाइन ने अपनी सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी हैं, जबकि दूसरी ने भी अपनी साप्ताहिक उड़ानों को आधा कर दिया है, जिससे यह एयरपोर्ट अब बंद होने की कगार पर पहुंच गया है।
जानकारी के मुताबिक, बठिंडा से हिंडन (गाजियाबाद) के लिए उड़ान भरने वाली ‘फ्लाई बिग’ एयरलाइन ने 27 सितंबर से अपनी सभी उड़ानें बंद कर दी हैं। यह सेवा सितंबर 2023 में शुरू हुई थी, लेकिन इसे यात्री नहीं मिल रहे थे। सूत्रों के अनुसार, कई बार तो हर उड़ान में औसतन केवल 4 से 6 यात्री ही सफर कर रहे थे, जिसके चलते कंपनी को भारी घाटा हो रहा था। हालांकि, फ्लाई बिग के मैनेजर मदन मोहन ने दावा किया है कि विमानों की मरम्मत के कारण उड़ानें अस्थायी रूप से रोकी गई हैं और नवंबर में इन्हें फिर से शुरू करने की योजना है।
वहीं, बठिंडा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली दूसरी कंपनी ‘अलायंस एयर’ ने भी 19 सितंबर से अपनी साप्ताहिक उड़ानों की संख्या आधी कर दी है। इन कटौतियों के कारण अब मालवा के लोगों का दिल्ली से हवाई संपर्क लगभग टूट गया है।
गौरतलब है कि विर्क कलां गांव में स्थित बठिंडा एयरपोर्ट साल 2019 में बड़ी उम्मीदों के साथ शुरू हुआ था। कोविड-19 के बाद यहां से दो प्रमुख रूटों पर सेवाएं बहाल हुई थीं, लेकिन अब यात्रियों की कमी के कारण इसके भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।इस गंभीर मामले पर बठिंडा एयरपोर्ट के डायरेक्टर सावर मल्ल सिंगारिया से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
