जालंधर: पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने जालंधर में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2.5 किलो IED/RDX और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया गया है।
काउंटर इंटेलिजेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह के रूप में हुई है। ये दोनों शहर में किसी बड़े धमाके को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दोनों आतंकी BKI के मास्टरमाइंड हरविंदर सिंह रिंदा के इशारे पर काम कर रहे थे और एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। डीजीपी यादव के अनुसार, काउंटर इंटेलिजेंस को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर जाल बिछाकर दोनों आतंकियों को विस्फोटक सामग्री के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि इस आतंकी मॉड्यूल से जुड़े अन्य लोगों और उनके पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
