चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के लोग महंगी गाड़ियों और फैंसी नंबर रखने के कितने शौकीन हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। चंडीगढ़ के लोगों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे अपनी पसंदीदा गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर हासिल करने के लिए लाखों रुपये खर्च करने से पीछे नहीं हटते।
चंडीगढ़ में हाल ही में हुई फैंसी नंबरों की नीलामी में ‘0001’ नंबर 22.58 लाख रुपये में नीलाम हुआ है। वहीं, ‘0007’ नंबर के लिए भी एक शौकीन ने 10.94 लाख रुपये की बोली लगाई।
जानकारी के मुताबिक, यूटी प्रशासन के आरएलए विभाग द्वारा 29 से 31 अक्टूबर तक नई सीरीज CH-01-DB के फैंसी नंबरों की ई-नीलामी (e-auction) की गई। इस नीलामी के दौरान यूटी प्रशासन ने फैंसी नंबरों की बिक्री से कुल 2.71 करोड़ रुपये का राजस्व इकट्ठा किया है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ‘0001’ नंबर इतनी ऊंची कीमत पर बिका है। पिछली बार हुई फैंसी नंबरों की नीलामी के दौरान चंडीगढ़ में ‘0001’ नंबर 36 लाख रुपये में नीलाम हुआ था।
