चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी सिंगर गैरी संधू एक नए विवाद में घिर गए हैं। उन पर अमेरिका में एक लाइव शो के दौरान हिंदुओं के पवित्र भजन का अपमान करने का आरोप लगा है। यह घटना 4 दिन पहले कैलिफोर्निया में हुई बताई जा रही है, जहां उन्होंने माता वैष्णो देवी के प्रसिद्ध भजन “चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है” के बोल बदलकर उसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जोड़कर गा दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संधू ने शो के दौरान गाया- “चलो बुलावा आया है, ट्रंप ने बुलाया है।” इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में भारी नाराजगी है और उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लग रहा है।
इस मामले पर शिव सेना पंजाब के नेता भानू प्रताप ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि गैरी संधू ने भजन को ट्रंप के साथ जोड़कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। भानू प्रताप ने कहा, तरनतारन में जो उपचुनाव हो रहा है, वहां समस्त हिंदू समाज भी पहुंच रहा है। गैरी संधू की यह हरकत सभी हिंदू नेताओं के समक्ष रखी जाएगी। इसके बाद यह फैसला लिया जाएगा कि गैरी संधू का किस तरह से विरोध किया जाए। यह अपमान बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा।
उधर, यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी गैरी संधू की जमकर ट्रोलिंग हो रही है। इंस्टाग्राम पर अश्वनी नाम के एक यूजर ने लिखा, “काम गैरी के भी अब गलत हो गए हैं।” एक अन्य यूजर शिवराज मेहरा ने लिखा, “खत्म हो गई गैरी पाजी अब कहानी।”
दीपक ठाकुर नाम के यूजर ने गुस्से का इजहार करते हुए लिखा, हमारे देव समाज का मजाक मत बनाओ और कैसा बुलावा, जिस भजन के लिरिक्स आप बदल कर गा रहे हो ना, वो मां वैष्णो देवी का भजन है। वहीं, गिल नाम के एक यूजर ने लिखा, तुझे अक्ल है नहीं, माता का भजन है, क्या बना रहे हो।
