जालंधर में लुटेरों ने व्यापारी से सोने की चेन झपटी, एक्टिवा से गिरकर खांई पलटियां

Punjab

जालंधर: महानगर में बबरीक चौक के पास से लूट का मामला सामने आया है, जहां थाना 5 से महज कुछ मीटर की दूरी पर बाइक सवार लुटेरों ने एक एक्टिवा सवार व्यापारी को निशाना बनाया। लुटेरे व्यापारी के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए वडाला चौक के पास स्थित बॉम्बे नगर के निवासी विनय मल्होत्रा ने बताया कि वह सुबह करीब 8 बजे अपने एक्टिवा पर बस्तीगुजा स्थित अपने फुटवेयर के दफ्तर जा रहे थे। जब वह बबरीक चौक के पास पहुंचे, तभी पीछे से एक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आए और उन्होंने झपट्टा मारकर उनके गले से चेन खींच ली।

श्री मल्होत्रा ने बताया कि इस दौरान जब उन्होंने अपनी चेन बचाने की कोशिश की, तो उनकी एक्टिवा का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद वह पलटियां खाकर सड़क पर गिर पड़े। शोर मचने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने व्यापारी को उठाया। पीड़ित ने कहा, “गनीमत यह रही कि इस घटना में मेरे सिर पर कोई गंभीर चोट नहीं आई या कोई गाड़ी मेरे ऊपर से नहीं गुजरी, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।”

घटना की शिकायत तुरंत थाना 5 की पुलिस को दे दी गई है। मामले की जांच कर रहे एएसआई और एसएचओ ने बताया कि पीड़ित विनय मल्होत्रा की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, लुटेरों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पीड़ित के बयान दर्ज कर आगे की तफ्तीश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *