लुधियाना: लुधियाना में बीती रात मॉब लिंचिंग (भीड़ की पिटाई) की एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां थाना डिवीजन नंबर-5 के तहत कोचर मार्केट पुलिस चौकी के पास कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को चोर समझकर पकड़ लिया।
आरोपों के मुताबिक, भीड़ ने पहले उसे एक खंभे से बांधा और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की। मृतक के हाथों पर रस्सियों के गहरे निशान भी पाए गए हैं। पिटाई के बाद जब व्यक्ति की हालत गंभीर रूप से बिगड़ने लगी, तो भीड़ में से ही कुछ लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस को इस मामले की भनक तब लगी जब एक व्यक्ति ने पीसीआर दस्ते को इसकी सूचना दी। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। लोगों ने ही उसके शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
एसीपी गुरइकबाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना उनके ध्यान में है और यह कोचर मार्केट इलाके की है। उन्होंने बताया, “बीती रात एक संदिग्ध व्यक्ति को कुछ लोगों ने किसी के घर में आते-जाते देखा। लोगों ने उसे पकड़ लिया, उसे खंभे से बांध दिया और उससे मारपीट की।”
एसीपी ने आगे बताया कि जब उसकी हालत बिगड़ी तो पीसीआर दस्ते को बुलाया गया। पीसीआर ने समझदारी दिखाते हुए उन्हीं लोगों से कहा कि वे व्यक्ति को अस्पताल लेकर चलें, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
