चंडीगढ़: पंजाब की शिक्षा प्रणाली को वैश्विक स्तर का बनाने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने 72 प्राइमरी शिक्षकों के तीसरे बैच को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड रवाना किया। ये शिक्षक फिनलैंड की टुरकू यूनिवर्सिटी में 15 दिनों तक वहां की आधुनिक शिक्षण विधियों का प्रशिक्षण लेंगे। इस बैच में ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर, हेड टीचर्स और ई.टी.टी. शिक्षक शामिल हैं। बैंस ने बताया कि इस बैच के साथ ही अब तक कुल 216 शिक्षक फिनलैंड से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके होंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह पहल केवल एक ट्रेनिंग प्रोग्राम नहीं, बल्कि पंजाब के भविष्य को संवारने का मिशन है। ये शिक्षक वहां से सीखकर ‘मास्टर ट्रेनर’ बनेंगे और अपने साथियों को प्रशिक्षित करेंगे, जिसका सीधा लाभ छात्रों को मिलेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दिसंबर में 50 हेडमास्टर्स का एक बैच आईआईएम अहमदाबाद भी जाएगा। सरकार इससे पहले प्रिंसिपलों को सिंगापुर भेज चुकी है। बैंस का मानना है कि इन प्रशिक्षित शिक्षकों का असर राज्य के हर क्लासरूम में दिखाई देगा और छात्रों को अंतरराष्ट्रीय मानकों की शिक्षा मिलेगी।
