श्री आनंदपुर साहिब में विकास की बहार: 100 करोड़ से सुधरेंगी सड़कें, 750 नए पोल्स से जगमगाएगा शहर

Punjab

चंडीगढ़: नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी शताब्दी समारोहों को लेकर पंजाब सरकार ने श्री आनंदपुर साहिब में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने तैयारियों का जायजा लेते हुए बताया कि शहर को जोड़ने वाली 317 किलोमीटर लंबी सड़कों को 100 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है। इसके अलावा शहर की अंदरूनी 127 किलोमीटर सड़कों का भी 49.32 करोड़ रुपये से नवीनीकरण हो रहा है। उन्होंने बताया कि शहर को ‘व्हाइट सिटी’ के रूप में विकसित करने के लिए ऊर्जा कुशल तकनीक वाले 750 नए पोल लगाए गए हैं।

श्रद्धालुओं की भारी आमद को देखते हुए टेंट सिटी का निर्माण पूरा कर लिया गया है, जहां ठहरने की मुफ्त व्यवस्था होगी। मंत्री ने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब-गढ़शंकर मार्ग का काम भी प्रगति पर है। 24 नवंबर को होने वाले विशेष विधानसभा सत्र और धार्मिक आयोजनों के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। चार अलौकिक नगर कीर्तन भी सजाए जाएंगे। सरकार का प्रयास है कि इस ऐतिहासिक अवसर पर आने वाले हर श्रद्धालु को विश्वस्तरीय सुविधाएं और आध्यात्मिक अनुभव मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *