350वां शहीदी पर्व: श्री आनंदपुर साहिब में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 8000 जवान और ड्रोन रखेंगे नजर

Punjab

रूपनगर: नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में श्री आनंदपुर साहिब में सुरक्षा का अभूतपूर्व घेरा तैयार किया गया है। 23 से 25 नवंबर 2025 तक होने वाले इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर पंजाब पुलिस ने कमर कस ली है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने मंगलवार को पवित्र नगरी का दौरा कर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ स्पेशल डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला और स्पेशल डीजीपी इंटेलिजेंस प्रवीण सिन्हा भी मौजूद रहे। डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं।

सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए 8,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। शहर को 25 सेक्टरों में बांटा गया है और हर सेक्टर में अलग सब-कंट्रोल रूम बनाया गया है। सुरक्षा के लिए शहर के प्रवेश और निकास द्वारों पर हाईटेक कैमरे, फेसियल रिकॉग्निशन सिस्टम और ड्रोन तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने आईआईटी रोपड़ की मदद से पार्किंग का रियल-टाइम डिजिटल मैपिंग सिस्टम लागू किया है, जिससे लोगों को पार्किंग की जानकारी लाइव मिलेगी। इसके अलावा, 24 घंटे शटल बस सेवा, हेल्प डेस्क और आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *