एनडीए की तैयारी कर रही बेटियों को पंजाब सरकार का तोहफा, अमन अरोड़ा ने किया सैम मानेकशॉ के नाम पर बने हॉस्टल का उद्घाटन

Punjab

एसएएस नगर (मोहाली): पंजाब की बेटियों को सेना में अधिकारी बनाने के सपने को नई उड़ान देते हुए रोजगार उत्पत्ति और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने आज माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रेपरेटरी इंस्टीट्यूट में एक अत्याधुनिक आवासीय ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस नए हॉस्टल का नाम भारतीय सेना के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के नाम पर रखा गया है, जो पंजाब सरकार की युवाओं को रक्षा सेवाओं के लिए सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। 2.46 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह सुविधा एनडीए विंग की लगभग 40 महिला कैडेटों को विश्व स्तरीय माहौल प्रदान करेगी।

मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि यह हॉस्टल केवल रहने की जगह नहीं है, बल्कि इसमें साइबर लैब, इंडोर शूटिंग रेंज और उच्च स्तरीय फिटनेस सुविधाएं भी मौजूद हैं, जो कैडेटों को भविष्य के कमीशंड अधिकारियों के रूप में ढालने में मदद करेंगी। उन्होंने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जुलाई 2023 में यहां एनडीए प्रेपरेटरी विंग की शुरुआत की थी, जिसे लड़कियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इस मौके पर अमन अरोड़ा ने एनडीए की लिखित परीक्षा पास करने वाली कैडेटों को सम्मानित भी किया। इनमें लेडी कैडेट सहजलदीप कौर ने एसएसबी इंटरव्यू में पूरे भारत में टॉप कर इतिहास रचा है। अमन अरोड़ा ने कहा कि यह विंग इस विश्वास का प्रमाण है कि पंजाब की लड़कियां किसी से कम नहीं हैं और वे सशस्त्र सेनाओं में आगे बढ़कर नेतृत्व करेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *