श्री आनंदपुर साहिब: नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित भव्य समागमों के लिए पवित्र नगरी श्री आनंदपुर साहिब पूरी तरह तैयार है। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि शुक्रवार, 22 नवंबर को चारों दिशाओं (श्रीनगर, गुरदासपुर, फरीदकोट और तलवंडी साबो) से सजे विशाल नगर कीर्तन शहर में प्रवेश करेंगे, जिनका संगत द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इन नगर कीर्तनों की कुल लंबाई 1563 किलोमीटर है। मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने पुष्टि की है कि 23 से 25 नवंबर तक चलने वाले इन ऐतिहासिक कार्यक्रमों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।
समागमों की रूपरेखा साझा करते हुए बैंस ने बताया कि 23 नवंबर को श्री अखंड पाठ साहिब के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी और इसी दिन विरासत-ए-खालसा में गुरु साहिब के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन और सर्वधर्म सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 24 नवंबर को भाई जैता जी यादगार तक ‘सीस भेंट नगर कीर्तन’ सजेगा और पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र भी यहीं होगा। 25 नवंबर को ‘सरबत दा भला’ एकत्रता समागम के साथ कार्यक्रमों का समापन होगा। संगत की सुविधा के लिए 10,000 लोगों की क्षमता वाली दो विशाल टेंट सिटीज (‘चक्क नानकी निवास’ और ‘भाई मती दास निवास’) बनाई गई हैं।
श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए 500 ई-रिक्शा और मिनी बसों सहित व्यापक शटल सेवा का इंतजाम किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से 8,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे।
