श्री आनंदपुर साहिब/चंडीगढ़: श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में श्री आनंदपुर साहिब में बनाया गया अस्थायी पंजाब विधानसभा परिसर अब आम जनता के लिए 29 नवंबर, 2025 तक खुला रहेगा। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि भाई जैता जी यादगार स्थित इस ऐतिहासिक परिसर को देखने की लोगों की उत्सुकता को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। यह पहली बार था जब पंजाब विधानसभा का कोई विशेष सत्र चंडीगढ़ से बाहर आयोजित किया गया हो, जिसका उद्देश्य गुरु साहिब की शहादत को नमन करना था।
बैंस ने यह भी स्पष्ट किया कि विधानसभा परिसर के अलावा, संगत की सुविधा के लिए श्री आनंदपुर साहिब में शुरू किए गए अन्य इंतजाम भी 29 नवंबर तक जारी रहेंगे। इनमें शाम को होने वाला भव्य ड्रोन शो, श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बनाई गई तीन टेंट सिटीज और पार्किंग की व्यवस्था शामिल है। सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐतिहासिक स्थान और वहां की व्यवस्थाओं का अनुभव कर सकें।
