चंडीगढ़: शहर के मशहूर रोज गार्डन में शनिवार दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया जब पब्लिक बाथरूम में एक महिला का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। एक टूरिस्ट महिला जब बाथरूम गई, तो उसने वहां एक महिला को बेसुध पड़ा देखा, जिसका गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था। यह दृश्य देखकर टूरिस्ट महिला बुरी तरह घबरा गई और चीखने-चिल्लाने लगी। मौके पर जमा हुई भीड़ ने पुलिस को सूचित किया और महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने बाथरूम से खून के नमूने और फिंगरप्रिंट लिए हैं। मौके से खून से सना एक चाकू भी बरामद हुआ है, जिसे हत्या का हथियार माना जा रहा है। पुलिस महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है और उसके पास मिले पर्स से सुराग तलाश रही है। शुरुआती जांच में पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मानकर भी जांच कर रही है। रोज गार्डन और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके।
