कबड्डी खिलाड़ी की हत्या, सड़क पर 20 मिनट तक पीटा, फिर सीने में मारी गोली

Punjab

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना ज़िले के जगराओं में दिनदहाड़े कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह (23) की हत्या कर दी गई। घटना एसएसपी ऑफिस से महज 250 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर दो कारों में सवार होकर आए थे, जबकि तेजपाल अपनी कार में अकेला था।

सूत्रों के मुताबिक, सड़क पर दोनों कारों की हल्की टक्कर होने के बाद विवाद शुरू हुआ। इसी बीच दोनों गाड़ियों से 7–8 युवक उतरे और तेजपाल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने करीब 20 मिनट तक बेरहमी से पिटाई की, जिसके बाद जाते-जाते एक आरोपी ने पिस्टल निकालकर उसके सीने में गोली मार दी और सभी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में खिलाड़ी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान तेजपाल सिंह, निवासी गिद्दड़विंडी गांव के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी और थाना सिटी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि दोपहर लगभग 2:50 बजे हरि सिंह रोड पर तेजपाल और हनी ओमी के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें तेजपाल को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। आरोपी हनी ओमी और काला ओमी, दोनों रोमी गांव के रहने वाले हैं। उनकी तलाश में छापेमारी जारी है।” एसएसपी गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी और इससे पहले भी दो-तीन बार झगड़े हो चुके हैं। हालांकि, उन घटनाओं की कोई औपचारिक शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई थी। हमलावरों में एक अन्य युवक का नाम गगन बताया जा रहा है, जो घटना के समय कार में मौजूद था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि शहर में इस वारदात को लेकर खिलाड़ी समुदाय में आक्रोश और भय का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *