चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मजीठिया के करीबी सहयोगी हरप्रीत सिंह गुलाटी को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। गुलाटी पर आरोप है कि उसने शराब कंपनियों—आकाश स्प्रिटी, यूवी एंटरप्राइज और एडी एंटरप्राइज—के माध्यम से मजीठिया और उनके परिवार को करोड़ों रुपये का संदिग्ध भुगतान किया। कोर्ट ने उसे छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
विजिलेंस प्रवक्ता के अनुसार, 2007 में अकाली सरकार आने के बाद गुलाटी, जो पहले कार डीलर था, शराब के कारोबार में आया और मजीठिया के राजनीतिक प्रभाव का फायदा उठाया। जांच में सामने आया है कि गुलाटी की फर्मों ने 2008 से 2015 के बीच मजीठिया की कंपनियों और परिवार को करीब 10 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इन पैसों का इस्तेमाल दिल्ली के सैनिक फार्म में फार्म हाउस खरीदने और पुराने कर्ज चुकाने में किया गया। विजिलेंस का दावा है कि ये लेनदेन किसी वैध व्यापारिक सौदे का हिस्सा नहीं थे, बल्कि अनसिक्योर्ड फंड ट्रांसफर थे।
