जालंधर: सर्दियों में घने कोहरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने उत्तर भारत में ट्रेनों का परिचालन सीमित कर दिया है। दिसंबर के पहले हफ्ते से लेकर मार्च तक पंजाब से गुजरने वाली 56 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिनमें से 22 ट्रेनें जालंधर और कैंट स्टेशन से होकर जाती हैं। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो महीने पहले ही यह सूची जारी कर दी है।
रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में गरीब रथ एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, अकाल तख्त एक्सप्रेस और दुर्ग्याणा एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा, माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कालका-कटरा एक्सप्रेस भी 28 फरवरी तक बंद रहेगी। अमृतसर-चंडीगढ़ और नंगल डैम एक्सप्रेस जैसी इंटरसिटी ट्रेनें भी इस दौरान पटरियों पर नहीं दौड़ेंगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी अनुसार बनाएं।
