चंडीगढ़: पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने मोहाली जिले की पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव स्थगित कर दिए हैं। यह फैसला स्थानीय निकाय विभाग की उस अधिसूचना के बाद लिया गया, जिसमें मोहाली नगर निगम की सीमा का विस्तार करते हुए उससे सटे 15 गांवों को निगम में शामिल कर लिया गया था। ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग ने स्पष्ट किया कि इन गांवों के निगम में जाने से पंचायत समिति और जिला परिषद की पुरानी सीमाएं बदल गई हैं, जिससे पुनर्गठन जरूरी हो गया है।
आयोग ने कहा कि जब तक इन क्षेत्रों का पुनर्गठन पूरा नहीं हो जाता, तब तक मोहाली ब्लॉक के चुनाव नहीं कराए जाएंगे। हालांकि, डेराबस्सी, खरड़ और माजरी ब्लॉक में पंचायत समिति के चुनाव अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। इस फैसले से मोहाली के ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक सरगर्मियां कुछ समय के लिए थम गई हैं।
