चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर नशा मुक्त पंजाब के लिए चलाए जा रहे ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान के 285वें दिन पंजाब पुलिस ने राज्य भर में व्यापक छापेमारी की। पुलिस ने 338 स्थानों पर दबिश दी, जिसमें 74 एफआईआर दर्ज कर 85 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 2 किलो हेरोइन, 335 नशीली गोलियां और ड्रग मनी बरामद की। 120 से अधिक पुलिस टीमों ने 75 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में यह अभियान चलाया। अब तक इस अभियान के तहत कुल 40,109 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके साथ ही, पुलिस ने नशा छोड़ने के इच्छुक 38 लोगों को पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कराने की प्रक्रिया भी शुरू की है।
